Saturday, 2 April 2011

किस्मत भी मुस्कायेगी


उम्मीद का दामन थामे रखना

किस्मत भी मुस्कायेगी

बैठ न जाना हार के साथी

कभी तो मंजिल आयेगी,

माना दुनिया पग-पग पर

कांटे भी बिछाएगी

रख हौसला बढ़ते जाना

फूल भी वही खिलायेगी,

जीवन संघर्षो की कहानी

इतिहास नया रचायेगी

खुद पे भरोसा रखना साथी

तकदीर भी संवर जायेगी...

No comments:

Post a Comment