Wednesday, 10 April 2024

प्रणय गीत

 तुम प्रणय की माधुरी हो, मेरे मन के मीत हो,

होंठो की बांसुरी हो तुम, साँसों का संगीत हो।


हिचकियों का नाद हो तुम, चित्त की हो चेतना,

सृष्टि का सौंदर्य तुमसे, हृदय की संवेदना,

खुद से ही हारी हूँ प्रियतम,तुम ही मेरी जीत हो।


नील नभ के तुम सितारें,प्यार तुमसे है प्रिये,

मन पटल के तुम हो चंदा,मनुहार तुमसे है प्रिये,

तुमसे मेहंदी और महावर, तुम ही जग की रीत हो।


मुग्ध नैनों में समाये, रूप का दर्पण लिए,

पल मधुर अभिसार के प्रियतम तुम्हें अर्पण किये,

महक तन मन में घुली तुम कुमुदिनी की प्रीत हो।

📝डॉ रेनू सिरोया कुमुदिनी

Sunday, 5 March 2017

ग़ज़ल


[kqf'k;ksa ls egdh ;s bd 'kke lqgkuh gS
lrjaxh xhrksa ls egfQy ;s ltkuh gS

Qkxqu dh eLrh ds D;k eLr utkjsa gS
dqN ?kfM+;k¡ [kqf'k;ksa dh vc lkFk fuHkkuh gS

niZ.k dks fugkjk rks rLohj rqEgkjh Fkh
iydksa dh Mksyh esa ;kSou dh dgkuh gS

fny dksjk dkxt Fkk fy[kh çse dgkuh gS
bd jk/kk fQj vius eksgu dh nhokuh gS

rw¡ pk¡n esjs fny dk eSa rsjh dqeqnuh gw¡

rwus I;kj ls tks jaxh oks pwuj /kkuh gS

Wednesday, 30 May 2012

"हर पन्ने को सहेजा है"


पन्नो में बिखरे अरमान मेरे, और हर पन्ने को सहेजा है, उनमे बसी मेरी धड़कन और, हर शब्द-शब्द में लहजा है, दर्द ख़ुशी सब उनमे सिमटा, मन जब तन्हाई में उलझा है, लिख-लिखकर कई बार मिटाया, भावो का द्वंद्ध फिर सुलझा है, हर पल स्याही से कैद किया, हर उलझन को बूझा है, मेरी प्यारी सखी सहेली, कलम है, ना कोई दूजा है...*रेनू*

Monday, 5 December 2011

जरुरत बना दिया..

अनगढ़े एक पत्त्थर को मूरत बना दिया,
उसे तराशा और सबसे खूबसूरत बना दिया
मालूम न थी कीमत खुद की मगर, उसे
मंदिर में बिठाकर सबकी जरुरत बना दिया..

एक नयी सुबह



सूरज की पहली किरण के साथ
आँख खुलते ही ज्योंहीं
मैंने खिड़की का पर्दा हटाया
देखा सूरज की रोशनी
बादलो को चीरती हुई वृक्ष के बीच से
छन कर मेरे चेहरे पर आ पसरी
एक नयी चमक के साथ
एक नयी उम्मीद के साथ
पूरे कमरे में उजाला कर गई,
मानों किरणों की चादर ने
अंधेरो की खामोशियों को ढक लिया हो जैसे
बीते कल की सारी चिंताओं को खुशियों की चादर ने
अपने भीतर समेट लिया हो,
सारी कायनात एक नयी रोशनी के साथ जगमगा उठी
एक नयी सुबह के नए सफ़र के साथ,
प्रकृति के इस सुन्दर सन्देश के साथ ही
मैं उठी और धन्यवाद दिया उस भगवान को
जिन्होंने प्रकृति के कई रूपों द्वारा
हमें जीवन जीने का सन्देश दिया,
आशाओ की ज़मी और उमंगो का आसमां दिया....
हर नयी सुबह के साथ एक नया पैगाम दिया.

आंसू



*सुख और दुःख में बहते आंसू
सदा संग ही रहते आंसू
ख़ुशी का पल या गम की आंधी
हर अहसास में बहते आंसू,
*तन्हाई में रहते आंसू
कभी-कभी तो छलते आंसू
दिल की दीवारे भेद कर
छलक के फिर बहते आंसू,
*बिछड़ के आ जाते आंसू
मिलन में न रुक पाते आंसू
बहते आंसू जब क़ोई पौंछे
राज़ बयां कर जाते आंसू,
*ख़ुशी के हो या गम के आंसू
एक से होते है ये आंसू
बड़ी अनोखी इनकी भाषा
कहे बिना सब कहते आंसू...

''एक अकेला'

उसकी झील सी आँखों में
ना जाने क्या बात थी,
सबसे जुदा वो
तन्हा और उदास थी,
महसूस किया मैंने शायद
किसी अपने की तलाश थी,
तोडा है दिल किसी ने,
या खुद से ही निराश थी,
उन आँखों के उदास पन्नो में
सवाल उलझ कर रह गये
ख़ामोशी में लिपटे पन्ने
जाने क्या-क्या कह गए,
फिर सूनी आँखों से
जब सारे आंसू बह गये
बिन कहे ही उसके दर्द की
सारी कहानी कह गये ..